भारतीय बॉलरों को मार-मारकर भूत बनाने का ख्याल छोड़ दें अंग्रेज, टर्बनेटर भज्जी ने दहाड़ा

Updated on 02-08-2023 01:41 PM
द्वैपायन दत्ता, नई दिल्ली: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में बाजबॉल के अंदाज में खूब टेस्ट क्रिकेट में टी-20 के अंदाज में बवाल काटा। जब टीम के कप्तान बेन स्टोक्स से भारत दौरे को लेकर पूछा गया कि क्या वहां भी बाजबॉल वर्क करेगा तो उन्होंने एक लाइन में जवाब दिया- यह समय ही बताएगा। हालांकि, इस बारे में जब भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ स्पिनर हरभजन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा- कोई संभावना नहीं है। उन्होंने इशारे ही इशारे में कहा कि भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया की तरह मार-मारकर भूत बनने का ख्याल अंग्रेजों को छोड़ देना चाहिए।

बेन स्टोक्स ने कहा कि जब हमने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, तो चर्चा यह थी कि हम दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते हैं या नहीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर रही, जबकि अन्य सीरीजों में इंग्लैंड ने डॉमिनेट किया। स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने अब तक 18 में से 14 टेस्ट जीते हैं। यह एक शानदार रिकॉर्ड है और दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के रनों के प्रवाह को नहीं रोक पाए हैं।

'बाजबॉल' ने हालांकि अभी तक बेहतरीन स्पिन का सामना नहीं किया है, जिसकी वजह से उनकी अभी असल परीक्षा होनी बाकी है। जब वे भारत दौरे पर आएंगे तो टर्निंग विकेट पर स्पिन स्पेशलिस्ट गेंदबाजों का सामना करना होगा। भारत में अगले साल की शुरुआत में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान ऐसी पिचें तैयार की जाएंगी जो पहले दिन के पहले सत्र से टर्न लेंगी। आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की घातक स्पिन तिकड़ी मोर्चे पर होगी तो देखना होगा कि बाजबॉल क्या कुछ कमाल कर पाता है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस साल की शुरुआत में कोटला में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इस रणनीति को आजमाया और बुरी तरह विफल रहा। उसने 48 रन पर 9 विकेट खो दिए और छह विकेट से हार गया। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बाजबॉल के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि भारतीय घरेलू पिचों पर जिस तरह से खेल रहा है उसे देखते हुए उस पर 'बाजबॉल' के सफल होने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा- इंग्लैंड (और ऑस्ट्रेलिया) ने जिस तरह से खेला वह शानदार है, लेकिन भारत में टेस्ट क्रिकेट स्किल से कहीं अधिक कंडीशन पर डिपेंड करता है। यहां किसी को नहीं पता गेंद कब किस ओर टर्न लेगी।

उन्होंने आगे कहा- एक टेस्ट मैच में (अहमदाबाद में) 2021) यहां तक कि जो रूट ने भी 8 रन देकर 5 विकेट झटके थे। यह क्रिकेट का मजाक है और ऐसी पिचों पर 'बाजबॉल' सफल नहीं होगा। यह और बात है कि भारतीय बल्लेबाजों को भी संघर्ष करना पड़ेगा। 417 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर को लगता है कि अगर पिचें खेल के अनुकूल हैं, जैसा कि पहले भारत में हुआ करता था, और बल्लेबाजी की स्थिति अच्छी है, तो 'बाजबॉल' कुछ कारगर हो सकता है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने बताया था कि अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल की स्किल्ड स्पिन के खिलाफ कठिन होने वाला है। लेकिन भारत के पिछले दो दौरों में, इंग्लैंड पारंपरिक क्रिकेट खेलते हुए 0-4 और 1-3 से हार गया। इसलिए उनके पास इस बार खोने के लिए कुछ भी नहीं होगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 02 August 2023
नई दिल्ली: संजू सैमसन ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 41 गेंदों पर 51 रन बनाकर एशिया कप और 2023 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह…
 02 August 2023
त्रिनिदाद: ऐसा पहली बार देखने को मिला जब भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली किसी सीरीज का हिस्सा हों और एक भी गेंद ना खेलें। जी हां, ऐसा वेस्टइंडीज…
 02 August 2023
टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स को छोड़ दिया जाए तो वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए लगभग हर पोजिशन पर तगड़ी फाइट है। विकेटकीपर के तौर पर संजू…
 02 August 2023
नई दिल्ली: गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बेटा होना एक आसान काम नहीं है। आपसे लोगों को उम्मीदें होती हैं,…
 02 August 2023
त्रिनिदाद: वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज अब समाप्त हो गई है। सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में बुरी…
 02 August 2023
द्वैपायन दत्ता, नई दिल्ली: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में बाजबॉल के अंदाज में खूब टेस्ट क्रिकेट में टी-20 के अंदाज में बवाल काटा। जब टीम के कप्तान बेन…
 04 May 2023
आईपीएल में  आइजीएल अति किसी भी चीज़ में बुरी होती है।क्रिकेट में भी अति हो रही है खासकर भारत मे। वैसे भी हम लोग साल भर टेस्ट, वनडे, टी 20 अंतरास्ट्रीय…
 01 May 2023
संजय दुबे  एडमंड हिलेरी औऱ सुनील गावस्कर दुनियां में दो ऐसे व्यक्तित्व है जिनके पास क्रमशः एवरेस्ट में चढ़ने औऱ टेस्ट क्रिकेट में पहलेपहल दस हज़ार रन बनाने का कीर्तिमान है।इनके…
 29 April 2023
संजय दुबे  अगर निर्वाचित  जनप्रतिनिधि अपने पर आ जाये तो क्या हो सकता है ? ये देखना हो दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बार जरूर देखना चाहिए। यहां देश के…
Advt.